जमालपुर. ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नया गांव बजरंगबली चौक पानी टंकी के समीप मंगलवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि नयागांव बजरंगबली चौक पर चंदन मंडल और उसके पड़ोसी के बीच कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था. वहीं मंगलवार को चंदन के पड़ोसी कुछ युवकों को लेकर उसके घर में घुस गये. जहां उनलोगों ने चंदन कुमार के साथ मारपीट की. वहीं चंदन की पत्नी नीतू देवी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची. इस दौरान मो. मेजर, कृष्ण कुमार और आदित्य राज को गिरफ्तार किया गया. जबकि मामले में नीतू कुमारी के बयान पर छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिक की दर्ज की गयी है. जिसमें गिरफ्तार तीनों युवकों के अतिरिक्त विभीषण कुमार, सोनी कुमारी एवं समर कुमार शामिल है. उन्होंने बताया कि इस दौरान तीन मोटरसाइकिल भी घटनास्थल से जब्त की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

