ePaper

वोटरों का लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण व निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी का दिलाया गया शपथ

25 Jan, 2026 7:22 pm
विज्ञापन
वोटरों का लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण व निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी का दिलाया गया शपथ

समाहरणालय में अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया.

विज्ञापन

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रविवार को प्रमंडल से लेकर प्रखंड कार्यालय तक शपथ कार्यक्रम मुंगेर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रविवार को प्रमंडल मुख्यालय से लेकर अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय में मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सरकारी पदाधिकारी, कमी और मतदाताओं ने लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण व निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाने का शपथ लिया. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने प्रमंडलीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मतदाता जागरूकता संबंधित शपथ दिलाया. मौके पर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य प्रमंडलीय पदाधिकारी, प्रशाखा पदाधिकारी, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे. इधर संग्रामपुर प्रखंड कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज ने सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को शपथ दिलाया. अधिकारियों व कर्मियों ने “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे “. मौके पर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद सहित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. इधर समाहरणालय में अपर समाहर्ता मनोज कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर किया. सभी अधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन सहित सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे. इधर शपथ ग्रहण के बाद अपर समाहर्ता द्वारा हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर भी किया गया. मतदाता दिवस पर आरओ, एआरओ एवं बीएलओ पटना में हुए सम्मानित मुंगेर निर्वाचन आयोग की ओर से पटना में 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विधानसभा चुनाव-2025 में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया. जिसमें तारापुर विधानसभा के आरओ सह एसडीओ, सदर अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित एआरओ एवं बीएलओ को सम्मानित किया गया. तारापुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार को सुगम, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बेस्ट आरओ के रूप में पुरस्कृत किया गया. जबकि सदर अनुमंडल में पदस्थापित अपर निर्वाचन पदाधिकारी अंकित कुमार को वर्ष 2025 में हुए एसआईआर तथा विधानसभा चुनाव 2025 में अपने बेहतरीन कार्य, कर्तव्यनिष्ठा और उत्तरदायित्व के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बेस्ट निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में चयनित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया. इसके साथ ही एसआईआर कार्यक्रम में बेहतरीन कार्य तथा अभूतपूर्व योगदान के लिए 165 मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ अमित कुमार को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बेस्ट बीएलओ के रूप में पुरस्कृत किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
BIRENDRA KUMAR SING

लेखक के बारे में

By BIRENDRA KUMAR SING

BIRENDRA KUMAR SING is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें