12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैत में बैसाख जैसी गर्मी से लोग परेशान, दोपहर होते ही खाली हो जा रही सड़कें

अभी चैत का महीना चल रहा है और अभी गर्मी में बैसाख और जेठ का महीना आना बांकी है, लेकिन जिले में गर्मी ने अभी से ही लोगों को बेहाल कर दिया है.

मुंगेर. अभी चैत का महीना चल रहा है और अभी गर्मी में बैसाख और जेठ का महीना आना बांकी है, लेकिन जिले में गर्मी ने अभी से ही लोगों को बेहाल कर दिया है. जिले में अधिकतम तापमान अप्रैल माह में ही 36 से 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. जिसके कारण दोपहर होते ही गर्मी के कारण शहर की सड़कें खाली हो जा रही है. जबकि सड़कों पर दुकान लगाने वाले फुटकर दुकानदार भी अपनी दुकान छोड़ छांव में बैठे नजर आते हैं.

बढ़ती गर्मी के बीच शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह 9 बजे के बाद ही धूप की किरणें तेज हो गयी. जबकि दोपहर तक तो तेज धूप और गर्म हवा ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया. हालांकि दोपहर में लगभग आधे घंटे के लिए धूप कुछ नरम रही, लेकिन इस बीच गर्मी ने लोगों को खूब परेशान किया. वहीं अगर मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को मौसम का मिजाज और अधिक गर्म रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जहां अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 40 डिग्री तक रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान भी 22 डिग्री रहेगा. इस बीच 17 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवा और अधिक परेशान करेंगी. जबकि अगले पांच दिनों तक जिले का तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जिससे लोगों को गर्मी और परेशान करेगी.

अगले पांच दिनों का तापमान

तिथि अधिकतम न्यूनतम

5 अप्रैल 38 डिग्री सेल्सियस 22 डिग्री सेल्सियस

6 अप्रैल 38 डिग्री सेल्सियस 21 डिग्री सेल्सियस

7 अप्रैल 37 डिग्री सेल्सियस 24 डिग्री सेल्सियस

8 अप्रैल 38 डिग्री सेल्सियस 22 डिग्री सेल्सियस

9 अप्रैल 38 डिग्री सेल्सियस 23 डिग्री सेल्सियस

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel