11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीक्षांत समारोह के आवेदन में विद्यार्थियों से कमा रहा पेमेंट गेटवे एजेंसी

अंतिम तिथि तक कुल 443 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है

– विद्यार्थियों पर पेमेंट गेटवे का अतिरिक्त शुल्क दे रहा आर्थिक दवाब

मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय में 6 मार्च को होने वाले दूसरे दीक्षांत समारोह की तैयारी आरंभ हो गयी है. जिसके लिये कार्यक्रम स्थल पर तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. इस बीच भले ही दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय और विद्यार्थियों के लिये हो, लेकिन इसमें विश्वविद्यालय की पेमेंट गेटवे एजेंसी कमा रही है. जबकि दीक्षांत समारोह के लिये 2,500 रुपये के शुल्क के अतिरिक्त पेमेंट गेटवे का अधिक चार्ज विद्यार्थियों पर आर्थिक दवाब बढ़ा रहा है.

एमयू अपने दूसरे दीक्षांत समारोह के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक फरवरी से आरंभ की गयी थी. जिसमें स्नातक के सत्र 2021-24, पीजी के सत्र 2021-23, सत्र 2022-24, बीएड के सत्र 2022-24, बीसीए के सत्र 2020-23, सत्र 2021-24, बीबीए के सत्र 2020-23, सत्र 2021-24 तथा बायोटेक के सत्र 2020-23 तथा सत्र 2021-24 के वैसे विद्यार्थी जो अपने सत्र से उत्तीर्ण हो चुके हैं. वैसे विद्यार्थियों से 20 फरवरी तक का समय दिया गया था. जिसकी अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो गयी. जिसमें अंतिम तिथि तक कुल 443 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.

कमा रहा विश्वविद्यालय का पेमेंट गेटवे

एमयू का पेमेंट गेटवे पहले से ही विद्यार्थियों पर अधिक अतिरिक्त चार्ज का बोझ डाल रहा है. ऐसे में अब दीक्षांत समारोह के लिये जहां 2,500 रुपये का आवेदन शुल्क विद्यार्थियों को भरना पड़ रहा है. वहीं पेमेंट गेटवे का 35 रुपये का अतिरिक्त चार्ज विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ डाल रहा है. बता दें कि दीक्षांत समारोह के लिये भले ही विश्वविद्यालय तैयारी कर रहा है और विद्यार्थी इसमें शामिल होने के लिये आवेदन कर रहे हैं, लेकिन इसमें 443 विद्यार्थियों से पेमेंट गेटवे एजेंसी को कुल 15,505 रुपये की आमदनी हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel