21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमालपुर स्टेशन पर अमृत योजना कार्य की धीमी गति ने बढ़ायी यात्रियों की परेशानी

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जमालपुर में चल रहे कार्य की गति अत्यंत धीमी रहने के कारण अब रेलयात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है.

जमालपुर. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जमालपुर में चल रहे कार्य की गति अत्यंत धीमी रहने के कारण अब रेलयात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. हलांकि बीते दिनों डीआरएम ने बताया था कि मालदा रेल मंडल में जमालपुर में चलने वाला काम सबसे तेज है, परंतु यहां योजना की कार्य गति उनके दावे से अलग दिख रही है. स्टेशन परिसर में एक तरफ पोर्टिको एक्सटेंशन का कार्य लंबित है. जबकि दूसरी तरफ पूर्व के ऑटो स्टैंड के परिसर को टीन लगाकर घेर दिया गया है. जिसके कारण यात्रियों को आने-जाने में परेशानी होती है. रेल यात्रियों का कहना है कि बेशक यात्री सुविधा में बढ़ोतरी के लिए स्टेशन पर काम किया जाना आवश्यक है, परंतु रेल यात्रियों की सुविधा का भी ख्याल करना चाहिए और जो सबसे अधिक व्यस्ततम क्षेत्र है. उसे क्षेत्र में तेजी से काम को पूरा कर लिया जाना चाहिए, परंतु जमालपुर के पोर्टिको एक्सटेंशन का काम लगभग 20 दिनों से वैसी ही स्थिति में है. वहीं ऑटो स्टैंड परिसर को घेर कर कई दिनों से छोड़ दिया गया है और वहां काम रुका हुआ है. जबकि श्रावणी मेला आरंभ होने वाला है और श्रावणी मेला के दौरान रेल मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ जाता है. जमालपुर भी एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है ऐसे में यहां से भी बड़ी संख्या में कांवरियों का आना-जाना होगा और लंबित कार्य के कारण श्रद्धालुओं की तकलीफ बढ़ेगी. साथ ही ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में रहने वाले दर्जनों लोगों ने रेलवे से अपील की है कि जिस प्रकार छठ पूजा के दौरान जमालपुर के छोटी पुल अर्थात बर्फ घर पुल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया था. उसी प्रकार श्रावणी मेला के दौरान भी छोटी पुल को लोगों के लिए खोल दिया जाना चाहिए, इससे भक्त कांवरियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें