हवेली खड़गपुर. भारतीय शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार से संबद्ध विद्या भारती विद्यालय की ओर से रविवार को नगर के पुरानी चौक स्थित बनारसी देवी टिवेड़वाल सरस्वती शिशु मंदिर में सप्त शक्ति संगम का आयोजन किया गया. आंचल कुमारी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपा केशरी ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षिका राखी कुमारी केशरी, चमन शाह एवं विद्या मंदिर बांका की संजना सिन्हा मौजूद थी. प्रस्तावना सरस्वती शिशु मंदिर करहरिया बांका की रंजीता कुमारी ने पढ़ी. जबकि रिया, नेहा, सृष्टि, अनामिका, राधिका, सोनाक्षी, प्रिया, मीरा सोरेन, अनु कुमारी ने समूह गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से नारी शक्ति के विभिन्न स्वरूपों को प्रदर्शित किया. वहीं आचार्या शालिनी भारती ने प्रश्न पूछे, जिसका उत्तर मौजूद महिलाओं ने दिया. कार्यक्रम में शहीद निर्मल चौधरी की पत्नी सारिका एवं संयुक्त परिवार को लेकर पुरानी चौक निवासी निर्मला देवी को सम्मानित किया गया. राखी केशरी ने कहा कि यह संगम महिलाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने का प्रयास है, जिससे समाज में नारी की भूमिका और सशक्त हो सके. संजना सिन्हा ने कहा कि नारी में ज्ञान शक्ति, आत्म शक्ति, संगठन शक्ति, नेतृत्व शक्ति एवं राष्ट्र शक्ति को सशक्त करने के उद्देश्य से शक्ति संगठन का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

