ePaper

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कर्मियों ने ली लोकतंत्र संरक्षण की शपथ

25 Jan, 2026 7:18 pm
विज्ञापन
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कर्मियों ने ली लोकतंत्र संरक्षण की शपथ

लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान करना अत्यंत आवश्यक है.

विज्ञापन

हवेली खड़गपुर . राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रविवार को प्रखंड कार्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ प्रियंका कुमारी ने सीओ, कर्मियों तथा अन्य पदाधिकारियों को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने एवं निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया को सुदृढ़ करने की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के दौरान बीडीओ ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां जनता द्वारा जनता के लिए और जनता का शासन चलता है. लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान करना अत्यंत आवश्यक है. इसी उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है, ताकि मतदाताओं को उनके अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया जा सके. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विशेष रूप से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने पर जोर दिया जाता है. ———————————————————– वार्षिक समारोह में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति हवेली खड़गपुर . प्रखंड के रायपुरा स्थित यूनीक एजुकेशन प्वाइंट आवासीय विद्यालय में रविवार को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पीसी प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर चौधरी, नीरज कुमार, दीपक कुमार, अवकाश प्राप्त शिक्षक मुनीलाल ठाकुर तथा विद्यालय के निदेशक पवन कुमार, प्राचार्य चंदन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया. छात्र सिद्धांत, आलोक, लक्ष्य, रीतिक, हिमांशु, सोनाली, संजना, नेहा, आरूषि सहित अन्य बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर अतिथियों की खूब तालियां बटोरीं. नई तकनीक से सुसज्जित मंच पर बच्चों की आकर्षक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर अजय कुमार, सौरभ कुमार केशरी, नीतीश सहित विद्यालय परिवार के सदस्य एवं ग्रामीण प्रबुद्धजन मौजूद थे. ———————————————————– गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हवेली खड़गपुर . गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर रविवार को प्रखंड के गोड़धोवा स्थित मैदान में प्रिंस स्पोर्टिंग क्लब द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि अभिनाश कुमार किस्कू एवं सरपंच हरि मोहन तुरी ने किया. इसके उपरांत अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है. ऐसे आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है और आपसी भाईचारे की भावना मजबूत होती है. उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन और खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने की अपील की. कार्यक्रम में प्रिंस स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष कामेश्वर मुर्मू, सचिव गोपाल मरांडी, कोषाध्यक्ष रामजी बास्की, समिति सदस्य राजेंद्र हासदा, कप्तान मनोज कुमार मुर्मू, उपकप्तान सूरज मरांडी के साथ बीरबल हेंब्रम, जवाहर टुडू, मंगल बासके, इतवारी हंसदा, रामकुमार बेसरा सहित अन्य खेलप्रेमी उपस्थित थे. टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर ग्रामीणों और युवाओं में खासा उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ANAND KUMAR

लेखक के बारे में

By ANAND KUMAR

ANAND KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें