8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक सेमेस्टर-4 परीक्षा के छठे दिन कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी निष्कासित

प्रथम पाली में एमआईसी के ग्रुप-सी में शामिल विषय राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान तथा संस्कृत के पेपर-4 की परीक्षा होगी.

मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय के 9 सितंबर से सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा 27 केंद्रों पर आरंभ की है. जिसके छठे दिन की परीक्षा मंगलवार को दो पालियों में ली गयी. जिसमें कुल 10,663 परीक्षार्थियों में 10,507 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 156 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं छठे दिन की परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. स्नातक सेमेस्टर-4 के छठे दिन की परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में एमआईसी के ग्रुप-ए में शामिल विषय वणस्पति विज्ञान, रसायनशास्त्र, गणित, भौतिकी, जंतु विज्ञान, एचआरएम, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र तथा भूगोल के पेपर-4 की परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 4,126 परीक्षार्थियों में 4,059 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 67 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली में एमआईसी के ग्रुप-बी में शामिल विषय एआईएच, बांग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र, गांधी विचार के पेपर-4 की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 6,537 परीक्षार्थियों में 6,448 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 89 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान बीआरएम कॉलेज, मुंगेर केंद्र से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. इधर अब बुधवार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा अवकाश के बाद 18 सितंबर को सातवें दिन की परीक्षा दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली में एमआईसी के ग्रुप-सी में शामिल विषय राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान तथा संस्कृत के पेपर-4 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में एमआईसी के ग्रुप-डी में शामिल विषय इतिहास, संगीत, पाली, समाजशास्त्र, उर्दू तथा आईआरपीएम के पेपर-4 की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel