मुंगेर. तारापुर थाना में पदस्थापित पीटीसी से पुलिस सहायक अवर निरीक्षक पद पर पदोन्नति प्राप्त होने पर किरण देवी को सर्किल इंस्पेक्टर विवेक राज एवं थानाध्यक्ष राज कुमार ने शनिवार को स्टार लगाकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी. सर्किल इंस्पेक्टर ने कहा कि यह पदोन्नति मेहनत और समर्पण का परिणाम है. उन्होंने किरण देवी को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.थानाध्यक्ष ने कहा कि पदोन्नति के साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती है. उन्होंने किरण देवी को जनता से मधुर संबंध बनाए रखते हुए कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की सलाह दी. उन्होंने यह भी कहा कि सेवा के दौरान समर्पण और ईमानदारी से कार्य करते रहने पर आगे भी पदोन्नति मिलती रहेगी. उल्लेखनीय है कि पीटीसी से ही इरफान खान को भी सहायक अवर निरीक्षक पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई है. जिन्हें मुंगेर में एएसपी द्वारा स्टार लगाया गया. मौके पर अपर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार, प्रशिक्षु दरोगा श्वेता कुमारी, रानी कुमारी, दरोगा राज कुमार, केपी यादव, महावीर उरांव समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है