मुंगेर मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ मंगलवार को सदर प्रखंड के शीतलपुर में हुआ. जिसका उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी कमल किशोर ने फीता काटकर किया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा अधिकृत कोच शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव भवेश कुमार बंटी मुख्य रूप से मौजूद थे. खेल पदाधिकारी ने कहा कि बिहार में खेल के क्षेत्र में नई उड़ान की शुरुआत हो रही है. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी खेल विकास योजना के तहत पहले चरण में 12 एकलव्य राज्य आवासीय स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर की शुरूआत हुई है. जिसमें मुंगेर भी शामिल है. जहां फुटबॉल आवासीय ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य बिहार के विभिन्न स्पर्धा के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर उसे तैयार करना और बिहार को खेल के क्षेत्र में आगे लाना. सरकार ने मेडल लाओ, नौकरी पाओ जैसी योजनाओ को लागू कर खिलाड़ियों को बेहतर मौका प्रदान किया है. भवेश कुमार बंटी ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा अधिकृत कोच यहां आवासित राज्य भर के 30 बच्चों को प्रतिदिन सुबह और शाम में दो घंटा बाल्मीकि मैदान शीतलपुर में प्रशिक्षण देकर बेहतर फुटबॉलर बनाने का काम कर रहे है. मौके पर जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष पूर्वेंदु नारायण, पूर्व सैनिक राजीव कुमार सिंह, रेफरी पप्पू शर्मा, अजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

