26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा के सर्वोत्तम अवसर उपलब्ध कराना ही लक्ष्य : अरुण

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, रमनकाबाद विद्यालय परिसर में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

सत्र 2025-26 के लिए अभिभावक प्रतिनिधियों का मनोनयन

हवेली खड़गपुर. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, रमनकाबाद के प्राचार्य अरुण कुमार ने अभिभावकों के समक्ष विद्यालय की प्राथमिकताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा के सर्वोत्तम अवसर उपलब्ध कराना ही विद्यालय का प्रथम लक्ष्य है. उक्त बातें उन्होंने शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही. संगोष्ठी में अभिभावकों ने शिक्षकों के साथ संवाद कर शैक्षणिक प्रगति का जायजा भी लिया.

प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों की उपलब्धियों और अभिभावकों की अपेक्षाओं के बीच संतुलन, साधना तथा विद्यार्थियों को उनके प्रतिभा का अवसर उपलब्ध कराना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस सत्र में बोर्ड की परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता के लक्ष्य को प्राप्त किया गया है. इसे देखते हुए वर्तमान सत्र में परिणामों में गुणात्मक सुधार का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने संदेश दिया कि नवोदय विद्यालय जैसे आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की प्रगति पर अभिभावकों की निरंतर और सजग दृष्टि शैक्षणिक वातावरण को अनुशासित रखने में सहायक साबित हो रहा है. वहीं अभिभावकों को विद्यालय के गुणोत्तर सुधार की कार्य योजना से अवगत कराया गया और सहयोग की अपेक्षा की गयी. वहीं वरीय शिक्षक संजय कुमार के निर्देशन में सत्र 2025-26 के लिए जिले के सभी प्रखंडों से कुल पंद्रह अभिभावक प्रतिनिधियों का मनोनयन किया गया. ये सभी अभिभावक हर महीने के दूसरे शनिवार को आयोजित होने वाले अभिभावक-शिक्षक परिषद की बैठक में शामिल होंगे. मौके पर केसी कुमार, एसके नीरज, मो आलम, सुजीत कुमार, राजीव रंजन, प्रांतो मंडल, पंकज कुमार, सबा कौसर, सुधा ब्यूटी टिर्की सहित विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub