मुंगेर. एनसीसी के कैडेट्स सी-सर्टिफिकेट हासिल कर सेना में अधिकारी बन सकते हैं. एनसीसी कैडेट्स के लिए भारत सरकार कई सुविधाएं प्रदान करती है. उक्त बातें मंगलवार को मुंगेर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो संजय कुमार ने एनसीसी कैडेट्स को सेना में अधिकारी बनने के लिए प्रेरित करते हुए कही. मौके पर कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर मुख्य रूप से मौजूद थे. कुलपति ने कहा कि हाल ही में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने सैन्यबल में एनसीसी स्पेशल इंट्री का आवेदन मांगा है. एमयू के एनसीसी कैडेट्स सेना में अधिकारी बनने के लिए अपनी इच्छा को संकल्प में परिवर्तित करें. एनसीसी स्पेशल इंट्री में एनसीसी कैडेट्स को सीधी भर्ती से सेना में अधिकारी बनने का मौका मिलता है. इसमें वैसे एनसीसी कैडेट्स आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास एनसीसी सी-सर्टिफिकेट है और वे स्नातक में अंतिम वर्ष के छात्र हैं अथवा वे स्नातक परीक्षा पास कर चुके हैं. कुलसचिव ने कहा कि सेना में अधिकारी बनकर वे समाज में रोल मॉडल बन सकते हैं. एक व्यक्ति जब सैन्य अधिकारी बनता है तो वह न सिर्फ स्वयं व अपने परिवार, बल्कि समाज एवं राष्ट्र का नवनिर्माणकर्ता बन जाता है. कुलसचिव ने कहा कि वे खुद एक सैन्य अधिकारी रहे हैं. सेना में अधिकारी बनने से हम अपनी नेतृत्व की क्षमता का विकास कर सकते हैं. एक सैन्य अधिकारी अपने असीमित अधिकार का उपयोग करते हुए अपने कंपनी व बटालियन को हमेशा देश की सेवा करने के तैयार रखता है. मौके पर एनसीसी कैडेट्स एवं एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ प्रभाकर पोद्दार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

