– जिले के 1,534 आंगनबांडी केंद्र, 1,146 सरकार विद्यालय तथा 153 निजी विद्यालयों में खिलायी जायेगी दवाफोटो संख्या –
मुंगेर———————-
जिले में मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि दिवस पर स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा विशेष रूप से अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान जिले के 2,833 आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी व निजी विद्यालयों में 19 आयु वर्ग के बच्चों को अल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाया जायेगा. वहीं इसे लेकर सोमवार को समाहरणालय में जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अंतर्विभागीय जिला समन्वय समिति की बैठक हुयी. जहां स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, जीविका, पंचायती राज आदि विभागों के जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी थे.बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत सभी प्रखंडों के लिये निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस कार्य को सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर पूरा करेंगे. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस दौरान उन्होंने 17 सितंबर से आरंभ होने वाले स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये.
19 आयु वर्ग के 8.09 लाख बच्चों को खिलाई जायेगी अल्बेंडाजोल की दवा
बताया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी, सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 19 आयु वर्ग तक के बच्चों काे अल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी. जिसके लिये जिले में कुल 8.09 लाख बच्चों को दवा खिलायी जानी है. इसमें जिले के 1,534 आंगनबांडी केंद्र पर 5 लाख 10 हजार 494 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि 1,146 सरकार विद्यालय तथा 153 निजी विद्यालयों में कुल 2 लाख 98 हजार 528 बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिये आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, आशा व स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया जायेगा.
19 सितंबर को होगा मॉप अप राउंड
बताया गया कि 16 सितंबर मंगलवार को जो बच्चे दवा खाने से बच जायेंगे. उन्हें 19 सितंबर को मॉप अप राउंड के दौरान दवा खिलायी जायेगी. इसके लिये भी विशेष तैयारी की गयी है. इस दौरान वैसे बच्चे जो दवा खाने से वंचित रह जायेंगे. उन्हें विशेष रूप से चिन्हित करते हुये दवा खिलायी जायेगी.
—————————————-बॉक्स—————————————–
प्रखंडवार निर्धारित लक्ष्य
प्रखंड आंगनबाड़ी सरकारी विद्यालय निजी विद्यालय दवा का वितरण
असरगंज 95 71 8 53,306
बरियारपुर 135 80 5 67,526धरहरा 167 116 8 75,638
जमालपुर 304 132 33 1,09,969हवेली खड़गपुर 221 214 24 1,41,788
मुंगेर सदर 301 227 57 1,84,772संग्रामपुर 105 115 7 67,751
तारापुर 112 103 9 70,017टेटियाबंबर 94 88 1 41,255
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

