10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैद्यनाथ बालिक उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का हुआ शुभारंभ

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी छात्राओं को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस तथा कृमि बीमारी से संबंधित जानकारी दी.

– विद्यालय की छात्राओं को खिलाया गया अल्बेंडाजोल की दवा

मुंगेर

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बैद्यनाथ बालिक उच्च विद्यालय सभागार में किया गया. जिसका उद्घाटन राज्य स्वास्थ्य समिति के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी अमिताभ कुमार सिन्हा, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान अलाम अशरफी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज, यूनिसेफ के एसएमसी अमित कुमार व विद्यालय के प्राचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी 19 वर्ष तक के छात्राओं को कृमि मुक्ति की दवाई अल्बेंडाजोल 400 एमजी की दवा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा खिलायी गयी. इस दौरान राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी छात्राओं को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस तथा कृमि बीमारी से संबंधित जानकारी दी. साथ ही इससे बचाव के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये जा रहे दवा का सेवन करने की सलाह दी.

स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार में छात्राएं निभायें जिम्मेदारी

कार्यक्रम के दौरान डीपीएम नेे छात्राओं को बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम आरंभ किया जा रहा है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर महिलाओं के सभी प्रकार की जांच प्राथमिकता के आधार पर करेगा. ऐसे में सभी छात्राएं अपने जिम्मेदारी निभायें तथा अपने परिवार और आसपास की महिलाएं, जो जांच कराना चाहती है. उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजने के लिये प्रेरित करें.

8.09 लाख बच्चों को दवा खिलाने का रखा गया है लक्ष्य

जिला सामुदायिक उत्प्रेरक ने बताया कि मंगलवार को जिले के 1 से 19 आयु वर्ग के कुल 8.09 लाख बच्चों को दवा खिलाया जा रहा है. इसमें जिले के 1,534 आंगनबांडी केंद्र पर 5 लाख 10 हजार 494 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि 1,146 सरकार विद्यालय तथा 153 निजी विद्यालयों में कुल 2 लाख 98 हजार 528 बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं इस दौरान वैसे बच्चे, जो दवा खाने से वंचित रह जायेंगे. उनके लिये 19 सितंबर को मॉप अप राउंड चलाया जायेगा. जिसमें ऐसे बच्चों को अल्बेंडाजोल 400 एमजी की दवा खिलायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel