21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक, डाकघर व पैट्रोल पंप पहुंची मुंगेर पुलिस, सुरक्षा का लिया जायजा

पुलिस ने जिले भर के बैंकों, पेट्रोल पंपों और डाकघरों में सुरक्षा जांच अभियान चलाया. पुलिस ने एटीएम और ग्राहक सेवा केंद्रों की भी जांच की.

मुंगेर. पुलिस ने जिले भर के बैंकों, पेट्रोल पंपों और डाकघरों में सुरक्षा जांच अभियान चलाया. पुलिस ने एटीएम और ग्राहक सेवा केंद्रों की भी जांच की. इस दौरान जहां संदिग्धों से पूछताछ की गयी है. वहीं दूसरी ओर इन संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, ताकि लूट-छिनतई जैसी घटनाओं पर पूर्ण लगाम लगाया जा सके. अचानक जिले में पुलिस की इस कार्रवाई से इन संस्थानों के अंदर व बाहर सक्रिय उचक्कों में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर मंगलवार को अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिले भर के बैंक एवं महत्वपूर्ण संस्थाओं का पुलिस की टीम ने औचक निरीक्षण किया. जिले भर के थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि गया कि टीम बना कर वे अपने क्षेत्र के अधीन आने वाले बैंक, पेट्रोल पंप, डाकघर, एटीएम, ग्राहक सेवा केंद्र की जांच करें. संस्थान के अंदर व बाहर अगर संदिग्ध मिले, तो उससे पूछताछ करें और वहां आने का औचित्य जानने का प्रयास करें. शंका होने पर उससे गहन पूछताछ की जाय. इसको लेकर मंगलवार को सभी थानों से अलग-अलग टीम निकली और बैंक, पेट्रोल पंप सहित अन्य संस्थान पहुंच कर सुरक्षा का जायजा लिया. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने एसबीआइ मुख्य ब्रांच, बाजार ब्रांच, पीएनबी, ग्रामीण बैंक सहित 20 से अधिक बैंकों का निरीक्षण किया, जबकि प्रधान डाकघर के साथ ही सभी पेट्रोल पंप पहुंच कर न सिर्फ सुरक्षा का जायजा लिया, बल्कि दो दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ भी की. संस्थानों में लगे सीसीटीवी, अलार्म सिस्टम का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel