13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में मुंगेर राइफल एसोसिएशन को 10 गोल्ड सहित मिले 25 पदक

एसोसिएशन के शूटरों ने 10 स्वर्ण, 9 रजत और 6 कांस्य प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया.

प्रतिनिधि, मुंगेर 19 से 23 जुलाई 2024 तक सिवान में संपन्न हुई 34 वीं बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में मुंगेर रायफल एसोसिएशन का दबदबा रहा. एसोसिएशन के शूटरों ने 10 स्वर्ण, 9 रजत और 6 कांस्य प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मयंक रंजन, सचिव अवधेश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार शर्मा ने बेहतर प्रदर्शन के लिए सभी शूटरों को बधाई दी. सचिव अवधेश कुमार ने बताया कि मुंगेर रायफल एसोसिएशन के टीम मैनेजर विकास कुमार मिश्रा के नेतृत्व में 34 सदस्यीय टीम मुंगेर से प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सिवान गई थी. टीम ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए ओपन साइट 50 मीटर रायफल प्रोन सीनियर एवं मास्टर में बालबंदर सिंह अहलूवालिया को गोल्ड, ओपन साइट 50 मीटर रायफल प्रोन जूनियर मे सायद हुसैनी को सिल्वर एवं ओपन साइट 50 मीटर रायफल प्रोन वुमन में सोनम सिंह को गोल्ड पदक मिला. ओपन साइट 50 मीटर रायफल 3 पी सीनियर में बालबंदर सिंह अहलूवालिया को सिल्वर, ओपन साइट 50 मीटर रायफल 3 पी मास्टर मे बालबंदर सिंह अहलूवालिया को गोल्ड, अवधेश कुमार को सिल्वर एवं कुमार मनीष को ब्रान्ज़ मिला. 25 मीटर सेंटर फायर मास्टर मे कुमार मनीष को ब्रान्ज़ तथा 10 मीटर एयर पिस्टल मे सनी राज को ब्रान्ज़ पदक मिला. जबकि पीप साइट 50 मीटर रायफल प्रोन में अनिमेष कुमार, जितेन्द्र कुमार सिंह एवं गुरमीत सिंह अहलूवालिया ने सिल्वर किया. ओपन साइट 50 मीटर रायफल प्रोन सीनियर में गोपाल कुमार, गुलशन कुमार, अतुल राज को सिल्वर एवं सूरज कुमार, विकाश कुमार, कर्ण शेखर को ब्रान्ज़ पदक मिले. ओपन साइट 50 मीटर रायफल 3 पी मास्टर एवं ओपन साइट 50 मीटर रायफल प्रोन मास्टर दोनों स्पर्धाओं मे बालबंदर सिंह अहलूवालिया, अवधेश कुमार एवं कुमार मनीष को गोल्ड प्राप्त हुए. प्रतियोगिता में विकाश कुमार मिश्रवण कुमार, मुकेश मिश्रा, फजल अहमद, शाह फंकरे आलम, सौरव, पंचम, राकेश रंजन मुमताज़ वाजीद, आमिर, जिया और दानिश का भी प्रदर्शन बेहतर रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें