22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर डबल मर्डर का शूटर बबलू मंडल तारापुर से गिरफ्तार, अब तक 10 आरोपी जेल में

Munger Double Murder: मुंगेर के बांक मोड़ डबल मर्डर केस में पुलिस ने मुख्य शूटर बबलू मंडल को तारापुर से गिरफ्तार किया. उसने आठ लाख की सुपारी लेकर मंजीत मंडल और उसके चालक की हत्या करने की बात कबूल की. पुलिस ने उससे दूसरे फरार शूटर की पहचान भी उजागर कराई और तलाश तेज कर दी है.

Munger Double Murder: मुंगेर के बांक मोड़ पर हुए दोहरे हत्याकांड के एक साल बाद मुख्य शूटर शामपुर थाना क्षेत्र के कुशवाहा टोला नाकी निवासी बबलू मंडल उर्फ बबलू कुमार को तारापुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसने न सिर्फ डर्बल मर्डर में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, बल्कि आठ लाख में हत्याकांड की सुपारी लेने की बात भी कबूल किया. हालांकि डर्बल मर्डर में शामिल दूसरा शूटर अब भी फरार चल रहा है. जबकि इस दोहरे हत्याकांड में गिरफ्तार 10 नामजद व अप्राथमिकी अभियुक्त में से कईयों को न्यायालय से जमानत मिल चुकी है.

एसपी ने घटनाक्रम बताया

पुलिस अधीक्षक (SP) सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 13 जुलाई 2024 को अपराधियों ने बांक मोड़ के समीप कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी मंजीत मंडल एवं उसके चालक की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. दो शूटरों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. दोनों शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

पुलिस को सूचना मिली कि दोहरे हत्याकांड में शामिल शामपुर थाना क्षेत्रके कुशवाहा टोला निवासी निरंजन मंडल का पुत्र बब्लू मंडल उर्फ बब्लू कुमार रक्षाबंधन को लेकरअपनी पत्नी के साथ तारापुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव आया हुआ है.

एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में गठित टीम ने तारापुर थाना के सहयोग से खैरा स्थित उसके ससुराल में छापेमारी कर बबलू मंडल को गिरफ्तार कर लिया. उसने घटना में शामिल दूसरे शूटरों के पहचान का भी खुलासा किया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

आठ लाख की सुपारी, चार लाख में काम तमाम

एसपी ने बताया कि पुलिस डर्बल मर्डर कांड का पहले ही खुलासा कर चुकी है कि कुख्यात अपराधी पवन मंडल ने अपने सहयोगी के माध्यम से शुटरों को सुपारी देकर मंजीत व उसके चालक की हत्या करायी है. इस मामले में अब तक 10 नामजद एवं अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है.

गिरफ्तार शूटर बबलू ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसने आठ में मंजीत की हत्या की सुपारी ली थी. सुपारी का चार लाख रूपया भी अभिषेक मिश्रा और नवीन तांती ने उसे उपलब्घ कराया था. जिसके बाद उसने अपने एक अन्य साथी शूटर के साथ मिलकर मंजीत व उसके चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मुंगेर और लखीसराय में दे चुका है सुपारी लेकर हत्याकांड को अंजाम

एसपी ने बताया कि बबलू मंडल का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. उसने मुंगेर और लखीसराय में फरौती व पैसा के लिए कई हत्याकांड को अंजाम दिया है. जिले के थानों एवं लखीसराय जिले में उसने पैसा लेकर हत्या की घटना कारित की है. उसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. छापेमारी दल में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे.

पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में 10 नामजद एवं अप्राथमिकी अभियुक्त को अब तक गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और हत्याकांड के पीछे के कारणों का भी खुलासा कर चुकी है.

हत्याकांड को अंजाम दिलवाने वाला कुख्यात अपराधी पवन मंडल को भी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है. शूटर बबलू ने जिस अभिषेक व नवीन तांती से सुपारी की राशि लेने के बात पुलिस के समक्ष स्वीकार कहया गया, आज उस दोनों के आलवे कईयों को कमजोर साक्ष्य के अभाव में न्यायालय से जमानत मिल चुकी है.

इसे भी पढ़ें: टिफिन बॉक्स में किसान से 20000 लेते धराये राजस्व कर्मचारी, औरंगाबाद में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel