मुंगेर. मुफसिल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले नौवागढ़ी हटिया में, रविवार शाम को तीन मोबाइल चोरों के एक समूह को भीड़ ने पकड़कर बुरी तरह पीटा. बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. इनमें से दो चोर नाबालिग थे. उनके पास से चार चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए. पुलिस ने एक मोटरसाइकिल ज़ब्त कर थाने ले गयी. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. वयस्क चोर को जेल भेज दिया गया, जबकि नाबालिगों को रिमांड होम भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम नौवागढ़ी हटिया में लोगों की भीड़ लगी थी. लोग अपने-अपने जरूरत के समान खरीदने में व्यस्त थे. हटिया परिसर में मोबाइल चोर गिरोह के सदस्य भी सक्रिय था. एक व्यक्ति ने मिर्जापुर बरदह निवासी मंजर आलम का मोबाइल उड़ाया तो उसने देख लिया. चोर को पकड़ने का प्रयास किया तो तीनों दौड़ कर भागने लगा. भीड़ में उपस्थित लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को पकड़ लिया. सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची. लोगों ने तीनों पकड़े गए चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की गयी बाइक व पास से चार मोबाइल बरामद किया. गिरफ्तार चोर भागलपुर का रहने वाला छोटू कुमार यादव है, जो सीताकुंड डीह गांव में अपने बहन के घर रहता था. जबकि नाबालिग में एक तौफिर व दूसरा सीताकुंड डीह गांव का रहने वाला था.भीड़ का फायदा उठा कर करता था मोबाइल की चोरी
नौवागढ़ी हटिया में कई महीनों से मोबाइल चोरी का मामला सामने आ रहा था. लोग मोबाइल खाेने की बात सोचकर मौन रह जाते थे. नियमित हटिया जाने वाले लोगों को चोरी की भनक लग गयी थी. वे लोग सचेत होकर हटिया जाते थे. छोटू कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि उसने तौफिर व सीताकुंड डीह गांव के लड़कों को बाइक पर बैठाकर हटिया आता था. सबसे अधिक भीड़ अनाज, सब्जी तथा मटन-मछली-चिकन के दुकानों पर रहती थी, वहां खरीदार बनकर जाता था. मौका मिलते ही मोबाइल गायब कर देता था. बाद में मोबाइल को कम कीमत पर कहीं बेच देता था. रविवार को एक रिटायर्ड एसआइ भी इसके शिकार हुए. लेकिन उनको लगा कि कहीं मोबाइल गिर गया होगा. रात में मुफस्सिल थाना से उनके मोबाइल से उनको जानने वाले एक व्यक्ति को कॉल किया तो पता चला कि मोबाइल गिरा नहीं था, बल्कि चोरी हुई थी.कहते हैं थानाध्यक्ष
मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि नौवागढ़ी हटिया में मोबाइल चोरी करते दो नाबालिग सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से चार मोबाइल बरामद किया गया है. एक बाक को जब्त कर थाना परिसर में लाया गया है. मिर्जापुर बरदह गांव निवाी मो मंजर आलम के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चोर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जबकि नाबालिग को न्यायालय के आदेश पर रिमांड होम भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

