15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिवक्ताओं से मिले नवनिर्वाचित विधायक, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

मुंगेर विधिज्ञ संघ सभागार पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक कुमार प्रणय

मुंगेर. मुंगेर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक कुमार प्रणय गुरुवार को मुंगेर विधिज्ञ संघ सभागार पहुंचे और अधिवक्ताओं ने मुलाकात की. विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शशि शेखर सिंह व सचिव रानी कुमारी ने बुके व फूल माला पहना कर अधिवक्ताओं के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. विधायक कुमार प्रणय ने अधिवक्ताओं का अभिवादन करते हुए कहा कि जनता ने मुझे जिता कर मुंगेर विधानसभा के विकास की जो जिम्मेदारी सौंपी है, हम उस पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करेंगे. अगर आप अधिवक्ताओं को मेरी तरफ से कोई खामी या कमियां मिले, तो आप अवश्य मेरा मार्गदर्शन करने का काम करें. उन्होंने कहा कि आप अधिवक्ताओं के समक्ष जो भी समस्या है और उसका समाधान मेरे स्तर से हो सके तो आप बेहिचक मुझे बतायेंगे. ताकि हम उन समस्याओं के समाधान की दिशा में सार्थक पहल कर सके. उन्होंने कहा कि उनका एक ही मकसद है कि मुंगेर में विकास के शेष बचे कार्यों को पूरा करना. इसके लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहुंगा. जनता के हर दुख-सुख में उनके परिवार की तरह खड़ा रहने का प्रयास करूंगा. क्योंकि जनता और आप अधिवक्ताओं ने मुझ पर जो विश्वास जताया और उस पर खरा उतरने का काम करूंगा मौके पर दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel