शहर के बीच लेथ मशीन लगा कर मिनीगन फैक्ट्री के संचालन से शहरवासी हतप्रभ जमालपुर. एसटीएफ के सहयोग से जमालपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को नगर परिषद क्षेत्र के रामपुर बस्ती में मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. जिसे लेकर शहरवासी हतप्रभ है. लोगों को एक बार विश्वास ही नहीं हुआ कि जमालपुर थाना क्षेत्र में भी मिनीगन फैक्ट्री का संचालन किया जा सकता है. क्योंकि जमालपुर थाना क्षेत्र में यह पहला अवसर है जब पुलिस ने मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया है. बताया गया कि सबसे पहले सफियाबाद थाना क्षेत्र स्थित एक लाइन होटल से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महबूबनगर निवासी मो महफूज के पुत्र मो रेहान उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया गया. बिट्टू से पूछताछ के आधार पर कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर बड़ी दुर्गा स्थान निवासी रवि कुमार उर्फ रवि शर्मा को गिरफ्तार किया गया. एसटीएफ और जमालपुर पुलिस के अधिकारियों द्वारा इन दोनों से पूछताछ के बाद गुरुवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के रामपुर बस्ती में ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह के घर पर छापेमारी की गयी. जहां से पुलिस ने दो मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए अर्धनिर्मित पिस्टल और हथियार बनाने की सामग्री बरामद की. हालांकि, ब्रजेश कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह मकान मालिक है और उसने अपना मकान किराये पर दे रखा था. इस धंधे से उसका कोई लेना-देना नहीं था, परंतु पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों से मिली जानकारी के आधार पर ब्रजेश कुमार सिंह को भी गिरफ्तार कर ले गया. लोगों का कहना था कि ग्रामीण और सुदूर क्षेत्र में भले ही मिनी गन फैक्ट्री का संचालन होता है. जहां तक पुलिस के पहुंचने की संभावना कम रहती है, लेकिन शहरी क्षेत्र में इस प्रकार मिनीगन फैक्ट्री का संचालन आश्चर्य का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है