26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ग्रेजुएशन डे पर के-2 के बच्चों को दिया गया मेडल व रिपोर्ट कार्ड

बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, नयागांव रायसर में रविवार को ग्रेजुएशन डे मनाया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुंगेर. बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, नयागांव रायसर में रविवार को ग्रेजुएशन डे मनाया गया. जहां स्कूल की प्रिंसिपल मंजुलिका भारती ने के-2 (यूकेजी) के बच्चों को ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट के साथ मेडल भी प्रदान किया. साथ ही उन्हें वार्षिक परीक्षा का रिपोर्ट कार्ड भी दिया गया. इस दौरान स्कूल के बच्चे ग्रेजुएशन डे के पारंपरिक परिधान में नजर आये. प्रिसिंपल ने बताया कि इस दौरान प्रथम पुरस्कार रेयान अहमद, द्वितीय पुरस्कार समन्वया व तृतीय पुरस्कार एलेक्स कुमार को दिया गया. उन्होंने बच्चों को कहा कि जीवन में शिक्षा हासिल करना बेहद जरूरी है. इससे हम ज्ञान के साथ खुद को बेहतर और सृजनात्मक क्षमता वाले व्यक्तित्व के रूप में बदल सकते हैं. शिक्षा वो ज्ञान है, जो बांटने से बढ़ता है और यह हमारे जीवन में हमेशा प्रत्येक सफलता में साथ रहता है. ग्रेजुएशन डे पर बच्चों के माता-पिता भी मौजूद थे. जो अपने बच्चों की सफलता पर प्रसन्न दिखे. साथ ही सभी अभिभावकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया. मौके पर स्कूल के सभी डायरेक्टर्स मो. अफरोज खान, मुकेश नारायण, मो. नकी इमाम व संजय सिंह यादव सहित स्कूल के शिक्षिकाएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel