16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Munger: मनोज झा का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के आरोपों के बाद गरमा उठा राजनीतिक माहौल

Manoj Jha in Munger: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने चुनाव आयोग पर कड़ा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रणाली में गंभीर कमियां हैं और इसे पूरी तरह सुधारने की जरूरत है. विपक्षी दल आयोग पर दबाव बनाने की तैयारी में हैं, जिससे चुनावी माहौल गरम है.

Munger Political News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आज वोट चोरी के आरोप लगाने के बाद राजद सांसद मनोज कुमार झा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि “सुप्रीम कोर्ट ने SIR को लेकर बहुत सख्त टिप्पणी की है. अगर एक भी गड़बड़ी पाई जाती है, तो पूरे प्रक्रिया को रद्द किया जा सकता है.”

मौजूदा प्रणाली में कमियां हैं: मनोज झ 

मनोज झा ने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का हवाला देते हुए कहा कि इसके माध्यम से यह साफ हो गया है कि चुनाव आयोग अपने ही निर्धारित मानकों पर खरा नहीं उतर रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा प्रणाली में कमियां हैं और इसे पूरी तरह से सुधारने और पुनर्निर्माण की आवश्यकता है.

चुनाव आयोग पर साधा निशाना

राजद सांसद ने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव बेहद जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि यदि चुनाव प्रक्रिया में कोई भी अनियमितता पाई जाती है, तो इससे लोकतंत्र की नींव हिल सकती है.उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की है कि वे अपने कामकाज और प्रक्रियाओं का री-ईवैल्यूऐशन करें और सुनिश्चित करें कि सभी वोटरों के अधिकार सुरक्षित रहें.

Also read: प्रशांत किशोर का अमित शाह के बिहार दौरे पर जोरदार प्रहार, बोले- गुजरात की फैक्ट्री पर बिहार में वोट नहीं ले सकते 

आयोग पर दबाव बनाने की तैयारी में विपक्षी दल 

मनोज झा के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में नई बहस शुरू हो गई है. विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग पर दबाव बनाने की तैयारी में हैं. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह बयान चुनावी माहौल को और गरम कर सकता है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel