Munger Political News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आज वोट चोरी के आरोप लगाने के बाद राजद सांसद मनोज कुमार झा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि “सुप्रीम कोर्ट ने SIR को लेकर बहुत सख्त टिप्पणी की है. अगर एक भी गड़बड़ी पाई जाती है, तो पूरे प्रक्रिया को रद्द किया जा सकता है.”
मौजूदा प्रणाली में कमियां हैं: मनोज झ
मनोज झा ने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का हवाला देते हुए कहा कि इसके माध्यम से यह साफ हो गया है कि चुनाव आयोग अपने ही निर्धारित मानकों पर खरा नहीं उतर रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा प्रणाली में कमियां हैं और इसे पूरी तरह से सुधारने और पुनर्निर्माण की आवश्यकता है.
चुनाव आयोग पर साधा निशाना
राजद सांसद ने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव बेहद जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि यदि चुनाव प्रक्रिया में कोई भी अनियमितता पाई जाती है, तो इससे लोकतंत्र की नींव हिल सकती है.उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की है कि वे अपने कामकाज और प्रक्रियाओं का री-ईवैल्यूऐशन करें और सुनिश्चित करें कि सभी वोटरों के अधिकार सुरक्षित रहें.
आयोग पर दबाव बनाने की तैयारी में विपक्षी दल
मनोज झा के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में नई बहस शुरू हो गई है. विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग पर दबाव बनाने की तैयारी में हैं. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह बयान चुनावी माहौल को और गरम कर सकता है.

