29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के विवाद में युवक को मारी थी गोली, एक गिरफ्तार

सफियासराय थाना क्षेत्र के सिंघिया इंग्लिश टोला में शुक्रवार की रात बच्चों के विवाद में शेख अमीन को गोली मारी गयी थी.

मुंगेर. सफियासराय थाना क्षेत्र के सिंघिया इंग्लिश टोला में शुक्रवार की रात बच्चों के विवाद में शेख अमीन को गोली मारी गयी थी. जिसका इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में घायल के फर्द बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें एक नामजद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अनुमंडल पुलिस अधिकारी सदर राजेश कुमार ने बताया कि सफियासराय थाना पुलिस को शुक्रवार की रात सूचना मिली कि सिंघिया इंग्लिश टोला में एक मजदूर को गोली मारी गयी है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की तो पता चला कि सिंघिया इंग्लिश टोला निवासी 50 वर्षीय शेख अमीन को गोली लगी है. घायल ने बताया कि वह घर के बाहर बैठा था. तभी कैलू यादव व शंकर साह आया और उस पर गोली चला दी. गोली उसके दाहिने जांघ में लगी थी. जिसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि बच्चों के बीच विवाद हुआ था. विवाद काफी बढ़ गया था. जिसको लेकर एक पक्ष ने शेख अमीन को गोली मार कर घायल कर दिया था. घायल के फर्द बयान पर सफियासराय थाना में कैलू यादव व शंकर साह को नामजद किया गया. जिसमें पुलिस ने एक नामजद शंकर साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दूसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें