मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज में एनएसएस इकाई ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी का जन्म दिवस मनाया. कॉलेज के लाइब्रेरी रीडिंग रूम में सद्भावना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रो विजेंद्र कुमार व विशिष्ट अतिथि सीनेट सदस्य डॉ अमित कुमार, कार्यक्रम समन्वयक डॉ मुनिंद कुमार सिंह थे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम समन्वयक ने नशा मुक्ति अभियान व एनएसएस की गतिविधियों के बारे में बताया. सीनेट सदस्य ने छात्र-छात्राओं को सामाजिक जागरूकता के लिए प्रेरित किया. मुख्य अतिथि ने नशा मुक्ति को लेकर कहा कि स्वयं में बदलाव लाकर ही समाज को नशा मुक्त कर सकते हैं. उन्होंने सुदृढ़ व्यक्तिगत आचरण एवं अनेक बहुमूल्य उपायों द्वारा एक सफल नागरिक बनने के उपाय बताये. कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस स्वयंसेवक करण, आयुषी कुमारी, वंदना, स्नेहा, राजनंदिनी, रागिनी, आकाश, प्रिंस राज आदि की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

