13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भ्रष्टाचार व तानाशाही के खिलाफ लोकनायक ने लड़ी थी लड़ाई

भ्रष्टाचार व तानाशाह के विरोधी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती शनिवार को खड़गपुर एवं असरगंज में मनायी गयी.

जेपी सेनानियों ने मनायी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती

हवेली खड़गपुर/असरगंज. भ्रष्टाचार व तानाशाह के विरोधी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती शनिवार को खड़गपुर एवं असरगंज में मनायी गयी. इसके साथ ही रैली भी निकाली गयी. रैली के माध्यम से जेपी सेनानियों ने लोकनायक अमर रहे, भ्रष्टाचार मिटाना है नया बिहार बनाना है के नारे लगाये.

हवेली खड़गपुर.

प्रखंड मुख्यालय में जेपी सेनानी के जिला उपाध्यक्ष गोरेलाल मंडल के नेतृत्व में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनायी गयी. मौके पर जेपी सेनानियों ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन समर्पित किया. गोरेलाल मंडल ने कहा कि जयप्रकाश नारायण एक महान स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी नेता थे. संपूर्ण क्रांति के माध्यम से देश में व्याप्त भ्रष्टाचार और तानाशाही के खिलाफ उन्होंने लड़ाई लड़ी. वहीं अन्य सदस्यों ने भी उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कहा कि इनकी जयंती पर हमें उनके आदर्शों और मूल्यों को याद करने का अवसर मिलता है. मौके पर अशोक मंडल, श्याम सुंदर सिंह, बुद्धिनाथ पासवान, अखिलेश्वर सिंह, लखनलाल सिंह, विक्रम पासवान, अर्जुन मंडल, नरसिंह मंडल, हीरालाल सिंह, हेमराज मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

असरगंज :

संपूर्ण क्रांति मंच, असरगंज द्वारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती नंदकुमार मंडल की अध्यक्षता में मनायी गयी और उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. मुख्य वक्ता डॉ मंगलनाथ पाठक ने कहा कि लोकनायक एक महान स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी नेता थे. 1974 से 1977 ई तक भ्रष्टाचार मिटाने, सुशासन बहाल करने तथा लोकतंत्र की स्थापना के लिए आंदोलन किया एवं कांग्रेस सरकार को केंद्र से उखाड़ फेंका. भ्रष्टाचार विरोधी जेपी आंदोलन के 50 वर्ष बीतने के बाद भी देश एवं राज्य में भ्रष्टाचार नहीं मिटा, इसका जनता को दुख है. विजय कुमार पोद्दार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जेपी आंदोलन में भूमिगत एवं जेल गए आंदोलनकारियों को पेंशन प्रदान करने की मांग की. इससे पूर्व असरगंज बाजार से रैली निकाली गयी. रैली में सेनानियों ने लोकनायक अमर रहे, भ्रष्टाचार मिटाना है नया बिहार बनाना है के नारे लगाए. मौके पर शंकर पंजियारा, सुधीर प्रसाद शाह, भागवत पोद्दार, महाली पासवान, शांति देवी, सविता देवी सहित महिला-पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel