जमालपुर. प्रखंड के पड़हम पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर में शिवलिंग की स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. गाजा-बाजा और घोड़ा के साथ दुर्गा स्थान परिसर से महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली और दुर्गा स्थान स्थित घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में गंगा जल भरी. लाल रंग के विशेष परिधान में सजी महिलाओं एवं युवतियों ने 108 कलश को सर पर लेकर दुर्गा स्थान परिसर से होते हुए फरदा पूर्वी टोला, राधा कृष्ण मंदिर से पुन: वापस होते हुए सीतारामपुर फरदा के रास्ते दुर्गा स्थान परिसर पहुंची. जहां शोभायात्रा का समापन हुआ. शोभायात्रा के दौरान दुर्गा पूजा समिति, फरदा की ओर से श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल एवं शरबत की व्यवस्था की गयी थी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कलश शोभायात्रा निकालने से क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि तथा अमन चैन बढ़ती है और नकारात्मक शक्ति का नाश होता है. मौके पर मुखिया प्रताप नारायण चौधरी ने बताया कि पड़हम दुर्गा स्थान परिसर स्थित शिव मंदिर में सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरे विधि विधान के साथ शिवलिंग की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. शिवलिंग की स्थापना को लेकर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है. शोभायात्रा में पिंकू ठाकुर, लक्ष्मण गुप्ता, कुंदन चौधरी, बादल शर्मा, मंटू साहू, बलराम साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है