23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, सरगना बादल समेत चार गिरफ्तार

अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, सरगना बादल समेत चार गिरफ्तार

मुंगेर-भागलपुर में छापेमारी, पांच चोरी की बाइक बरामद, खरीददार अब भी फरार मुंगेर. मुंगेर पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के सरगना बादल समेत कुल चार शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुंगेर व भागलपुर जिले में छापेमारी कर चोरी की पांच बाइक भी बरामद की है. हालांकि चोरी की बाइक खरीद कर उसे ठिकाने लगाने वाला आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. सभी गिरफ्तार आरोपी भागलपुर जिले के रहने वाले बताये गये हैं. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 18 दिसंबर को हरिणमार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी अनिरुद्ध यादव की अपाची बाइक मुंगेर किला परिसर स्थित जिला निबंधन कार्यालय से चोरी हो गयी थी. पीड़ित के आवेदन पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद प्रभारी एसडीपीओ सदर राकेश रंजन के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी, जिसमें कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. तकनीकी अनुसंधान के क्रम में पुलिस टीम ने लालदरवाजा इलाके से बाइक चोरी कर भागलपुर की ओर जा रहे नाथनगर थाना क्षेत्र के पुरानी सराय निवासी बबलू मंडल के पुत्र बादल कुमार को गिरफ्तार किया. उसके पास से निबंधन कार्यालय परिसर से चोरी हुई अपाची बाइक (बीआर-34सी-3205) बरामद की गयी. भागलपुर से चार बाइक व तीन अन्य चोर गिरफ्तार एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान बादल ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम का खुलासा किया. इसके आधार पर भागलपुर पुलिस के सहयोग से शुक्रवार रात छापेमारी कर नाथनगर निवासी सियाराम यादव के पुत्र अंगद कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से चोरी की अपाची बाइक (बीआर-39एजी-2635) बरामद की गयी. इसके अलावा बिहपुर थाना क्षेत्र के पुरदिनपुर गांव में छापेमारी कर कैलाश मंडल के पुत्र हरवेश कुमार को एक चोरी की अपाची बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं उसी गांव के अशोक मंडल के पुत्र आशीष कुमार को दो चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया. पुलिस ने कुल पांच चोरी की बाइक जब्त की है, जबकि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पहले भी जा चुके हैं जेल एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बादल बाइक चोर गिरोह का सरगना है, जो बिहार व झारखंड के विभिन्न जिलों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. बादल पूर्व में झारखंड के गोड्डा जिले में बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है. वहीं अंगद और हरवेश भी पहले बाइक चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं. गिरोह चोरी की बाइक को भागलपुर निवासी दीपक नामक व्यक्ति को 10 से 15 हजार रुपये में बेच देता था, जो बाद में उसे ठिकाने लगाता था. दीपक फिलहाल फरार है. पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. कोर्ट व सरकारी कार्यालय थे निशाने पर गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे जिस जिले में चोरी करते थे, वहां सुबह 10 से 11 बजे के बीच पहुंच जाते थे. कोर्ट, निबंधन कार्यालय व अन्य सरकारी कार्यालयों के पास खड़ी बाइक को वे अपना निशाना बनाते थे. गिरोह का एक सदस्य बाइक मालिक पर नजर रखता था. जैसे ही वह कार्यालय के अंदर जाता था, साथी को फोन कर संकेत देता था. इसके बाद मास्टर चाबी से लॉक खोल कर बाइक लेकर फरार हो जाते थे. आरोपियों ने यह भी बताया कि वे अधिकतर अपाची बाइक की चोरी करते थे, क्योंकि बाजार में उसका दाम ज्यादा मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel