किशनगंज शहर के इंसान स्कूल रोड स्थित इंसान स्कूल की 59वीं वर्षगांठ धूम धाम से मनाई गयी. स्थापना दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने समाज के विभिन्न विषयों पर अनेक प्रस्तुति पेश की. संस्कृतिक कार्यक्रम में गायन, ड्रामा, एक्टिंग एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए. स्कूल के विभिन्न कक्षा के छोटे से लेकर बड़े बच्चों ने इसमें बढ़ चलकर भाग लिया. कार्यक्रम में किशनगंज के हर वर्ग के लोगों ने इसमें रुचि दिखाई. स्थापना दिवस के अवसर पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गयी जिसमें बच्चों ने मिट्टी और रंग से तरह-तरह की विज्ञान सहित अन्य विषयों पर कलाकृति बनाई थी. कलाकृति के माध्यम से विभिन्न वैज्ञानिक दृष्टिकोण को दिखाया गया. बच्चों ने इसमें सौरमंडल, विभिन्न ग्रहों ,मानव खोपड़ी, स्टार फिश, मछली, टैंक, दो मुहा सांप, पृथ्वी की तरह की दूसरी पृथ्वी, अंतरिक्ष के विभिन्न कोणों को आर्ट, साइंस एवं हिस्ट्री की चीजों को दर्शाया गया. सबसे अच्छी बात यह रही कि यह सभी कलाकृतियां मिट्टी और रंग से की गई जिसमें सभी शिक्षकों की भागीदारी मुख्य रूप से प्रशंसनीय रही. कार्यक्रम में इंसान स्कूल के पूर्व छात्र एवं ठाकुरगंज के थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशरफी ने भाग लिया. इस दौरान अतिथियों में मुख्य रूप से डॉक्टर उर्मिला कुमारी, डॉक्टर नुसरत जहां, डॉक्टर जाकी अतहर एवं जिला परिषद इंजीनियर नासिक नदीर, इम्तियाज नसर आदि लोगों ने कार्यक्रम को सराहा. कार्यक्रम में इंसान स्कूल के संस्थापक पद्मश्री स्व डॉ सैयद हसन की पत्नी निगार सैयद हसन, वरिष्ठ शिक्षक रघुवंश प्रसाद, संचालक राजा सैय्यद हफ़ीज़, उपनिदेशक मज़हीरुल हसन, संयुक्त निदेशक मोहम्मद अशफाक, कार्यक्रम संचालक मोहम्मद जमील अहमद एवं छात्र संघ के अध्यक्ष मोहम्मद मुबारक आलम व मोहम्मद इरफान शेख ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के अंतर्गत आए हुए तमाम अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. साथ ही डिग्री कॉलेज से लेकर प्राइमरी तक के सभी शिक्षकों का मनोबल बढ़ाया गया तथा उन्हें सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में इंसान स्कूल के निदेशक शिफा सैयद हफ़ीज़ ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

