– 28 और 29 अप्रैल को मौसम का दोबारा बदलेगा मिजाज, बारिश की संभावना
मुंगेरवैसे तो अभी वैसाख का महीना चल रहा है. जबकि जेठ का महीना आना बांकी है, लेकिन अभी से ही मुंगेर में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. जबकि पूरे दिन तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. हलांकि मौसम विभाग के अनुसार रविवार 27 अप्रैल तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है, लेकिन 28 और 29 अप्रैल को बारिश की संभावना मौसम का मिजाज बदल सकती है.
वैसे तो गुरूवार से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह गर्म हो गया है. वहीं शुक्रवार को सुबह 8 बजे से ही तेज धूप ने अपना कहर ढ़ाना शुरू कर दिया. जबकि दोपहर 12 बजे तक शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि सुबह से ही पूरे दिन 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलती रही. जिसके कारण गर्म हवाएं लोगों को लू का एहसास दिलाती रही. इधर शुक्रवार को जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहा.दोपहर होते ही खाली हो रही सड़कें
गर्मी के साथ अब तेज धूप के कारण आसमान से बरसती आग ने पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. हाल यह है कि दोपहर 12 बजे के बाद ही धूप और तेज गर्म हवाओं के कारण शहर की सड़कें लगभग खाली हो जा रही है. जबकि सड़कों पर दुकान लगाने वाले दुकानदार भी दुकान छोड़कर छावं में बैठे नजर आ रहे हैं. दोपहर बाद शहर के बाजार पूरी तरह सूनी हो जा रही है. हलांकि शाम 5 बजे के बाद मौसम का मिजाज नरम होने के बाद लोगों को राहत मिल रही है. शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा शहर के एक नंबर ट्रैफिक से मुख्य बाजार में देखने को मिला. जो दोपहर 12 बजे के बाद ही लगभग खाली नजर आ रही थी.———————————————————
बॉक्स——————————————————–
28 और 29 अप्रैल को बारिश की संभावना
मुंगेर :
मौसम विभाग की मानें तो 28 और 29 अप्रैल को बारिश की संभावना से मौसम का मिजाज बदल सकता है. जिससे लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार 28 अप्रैल सोमवार को आंधी, तूफान के साथ 10 एमएम तक बारिश होगी. जबकि 29 अप्रैल मंगलवार को भी आंधी, तूफान के साथ 10 एमएम तक बारिश होगी. जबकि इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. वहीं हवा 16 से 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. हलांकि शनिवार को मौसम का मिजाज गर्म ही रहेगा. जिससे अधिकतम तापमान 41 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

