वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के किए ग्रामीण चिकित्सकों को दिया गया प्रशिक्षण हवेली खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, खड़गपुर के सभागार में गुरुवार को वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम एवं प्रभावी प्रबंधन को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुबोध कुमार ने किया. पिरामल फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित कार्यशाला में ग्रामीण चिकित्सकों को वेक्टर जनित रोग जैसे कालाजार, फाइलेरिया, मलेरिया, डेंगू सहित अन्य संक्रामक रोगों की पहचान, रोकथाम और प्राथमिक उपचार संबंधी जानकारियां दी गई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत चिकित्सकों की भूमिका को सराहते हुए कहा कि वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम में सबसे अहम कड़ी प्राथमिक स्तर पर कार्य कर रहे चिकित्सक की होती है. जिन्हें समय रहते बीमारी की पहचान और मरीज को रेफर करने की क्षमता होनी चाहिए. वहीं फाउंडेशन की ओर से चिकित्सकों को तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ सूचना सामग्री एवं आवश्यक दस्तावेज दिया गया. मौके पर वीडीसीओ राज कुमार, फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट लीडर राजेश सिन्हा, स्वास्थ्य प्रबंधक उमेश कुमार, वीबीडीएस शिशुपाल आनंद, प्रोग्राम आफिसर परमजीत कुमार, अशोक कुमार सिंह, बासु, रूपेश रंजन, अजीत कुमार भोला, प्रकाश पंडित, सुरेश पंडित, गिरीश प्रसाद मंडल सहित चिकित्सकगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है