मुंगेर जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान आलम अशरफी ने बुधवार को जिले में संचालित सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ व एएनएम के साथ ऑनलाइन समीक्षा की. जिसमें नवंबर माह में प्रस्तावित सेंटर सीआरएम (कॉमन रिव्यू मिशन) टीम के आगमन को लेकर तैयार रहने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि नवंबर माह के 20 से 22 तारीख के बीच कॉमन रिव्यू मिशन (सीआरएम) की सेंट्रल टीम मुंगेर पहुंचेगी. इस दौरान टीम जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण करेगी. उन्होंने बताया कि टीम द्वार एचडब्लूसी पर मरीजों को दिये जा रहे सभी प्रकार के स्वास्थ्य सुविधाओं के गुणवत्ता की जांच की जायेगी. जिसमें टीम एचडब्लूसी पर दवाओं की उपलब्धता, जांच की व्यवस्था सहित ओपीडी में प्रतिदिन पहुंच रहे मरीजों की संख्या, क्षेत्र में टीकाकरण की स्थिति, एचडब्लूसी के कार्यों को ऑनलाइन अपलोड की स्थिति सहित अन्य जांच करेगी. ऐसे में सभी सीएचओ और संबंधित एएनएम पूरी तरह तैयार रहेंगे और यदि एचडब्लूसी पर दवाओं की उपलब्धता कम है तो इसे फौरन इंडेंट करायें, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि जहां भी अबतक इन्क्वास का सेंट्रल या स्टेट असेसमेंट हो चुका है. वहां विशेष रूप से दी जा रही सभी सुविधाओं को सुचारू बनाये रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

