मुंगेर. एचएचआईडीएस और एचएलएफपीपीटी के संयुक्त तत्वावधान में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत शुक्रवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच व आयुष्मान कार्ड पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन महापौर कुमकुम देवी और नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में स्वच्छता कर्मियों, स्वयंसहायता समूह के सदस्यों और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सदस्यों व उनके परिवारों का स्वास्थ्य जांच की गयी. साथ ही बीमारी के अनुसार दवाएं प्रदान करें. स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी व पिंटू कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट, सात घायल
धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मुसहरी में गुरुवार की देर शाम छेड़खानी का विरोध करने पर शराबियों ने पंकज मांझी के घर में घूस कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जिसमें घर के सात लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पंकज मांझी ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग गुरुवार की देर शाम उसके घर में घुसे और बहू के साथ छेड़खानी करने लगा. जब विरोध किया तो उनलोगों ने मारपीट की. जिसमें मेरे अलावे पत्नी किरण देवी, पुत्र राजकुमार मांझी सहित अन्य घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा लाया गया. जहां से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है