-जिलाधिकारी के जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंचे फरियादी मुंगेर जिलाधिकारी निखिल धनराज ने शुक्रवारी जनता दरबार में फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. किसी ने मोटरचालित ट्रॉस साइकिल मांगी तो किसी ने सीओ की शिकायत की. जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित पदाधिकारियों को फोन फरियादियों के समस्याओं का शीघ्र निदान करने का आदेश दिया. साथ ही फरियादियों के आवेदन की शिकायत पर तत्काल संबंधित पदाधिकारी को आवेदन की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. बरियारपुर बस्ती निवासी आनंदी मंडल ने अपने पड़ोसी पर मकान निर्माण कार्य को रोकने का गुहार लगाया तो संग्रामपुर प्रखंड के बढ़ोनिया निवासी शिव कुमार ने अपने ही भाइयों पर अपने हिस्से की जमीन पर बने मकान को तोड़ने की शिकायत की. कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा निवासी मुकेश कुमार वर्मा ने सदर अंचल अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि परिमार्जन एलपीसी के लिए किए आवेदन पर अब तक केस नंबर उपलब्ध नहीं कराया गया. जबकि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के छोटी संदलपुर निवासी नकुल प्रसाद गुप्ता ने अपने जमीन पर अपने भतीजे द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत की. पुरानीगंज निवासी डब्लू उर्फ निर्भय कुमार द्वारा एनएचएआई की ओर से अधिग्रहित भूमि को अधिग्रहण से मुक्त कराने का गुहार लगाया. खड़गपुर प्रखंड के तेलियाडीह निवासी मनोज कुमार ने अपने जमीन पर लगे फसल को दबंगों द्वारा जबरन लूटने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की. सफियासराय थाना क्षेत्र के पुवारी टोला फरदा निवासी हरि कुमार ने कहा की वह दिव्यांग हैं तथा उन्हें बैट्री युक्त मोटरचालित ट्रॉय साइकिल उपलब्ध कराया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

