23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ई-रिक्शा से बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, 14 बैट्री बरामद

ई-रिक्शा से बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, 14 बैट्री बरामद

मुंगेर. जमालपुर थाना पुलिस ने रविवार की रात सक्रियता दिखाते हुए ई-रिक्शा से बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का उद्भेदन कर लिया. इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अलग-अलग स्थानों से कुल 14 चोरी की गई बैट्री भी बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों में एक लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के सहमालपुर गांव निवासी विनोद चौधरी का पुत्र शिवम कुमार शामिल है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की रात फरीदपुर फुलका स्थित डीएवी स्कूल के पास स्थानीय ग्रामीणों ने शंका के आधार पर एक ई-रिक्शा को रोका. उस पर 8 बैट्री लदी हुई थी और उसे धरहरा की ओर ले जाया जा रहा था. सूचना मिलते ही जमालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से ई-रिक्शा व उस पर सवार दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उनकी पहचान शिवम कुमार (सहमालपुर, लखीसराय) और सकलदेव शाह (इटवा, धरहरा) के रूप में हुई. चोरी का खुलासा, तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार गहन पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि रविवार की सुबह उन्होंने डीएवी स्कूल, फुलका के पास स्थित देवी राज डोर हाउस से ये आठ बैट्रियां चोरी की थीं. ये बैट्रियां वे धरहरा थाना क्षेत्र के पंचमुखी इटवा गांव निवासी दीपक कुमार के पास बेचने ले जा रहे थे. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने पंचमुखी इटवा में छापेमारी कर दीपक कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके घर से छह और चोरी की बैट्रियां बरामद कीं. प्राथमिकी दर्ज, सभी आरोपी जेल भेजे गए इस पूरे मामले में जमालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है और चोरी की अन्य घटनाओं में इनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel