मुंगेर. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए मुंगेर जिले में लाइसेंसी हथियार के लाइसेंस रद्द करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. एसपी सैयद इमरान मसूद ने सफियासराय थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए गोलीबारी को लेकर जहां पेट्रोल पंप मालिक के तीन हथियार एवं आर्मी जवान के एक लाइसेंसी हथियार का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा डीएम से की है. एसपी ने बताया कि 27 सितंबर को सफियासराय थाना क्षेत्र के फरदा में विवादित जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पथराव व गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें महमदपुर निवासी बबलू मल्लिक की संलिप्तता सामने आई थी. पुलिस ने उसके घर से एक हथियार व कारतूस बरामद किया था. जांच में पता चला कि उसके परिवार के दो अन्य सदस्यों के नाम से तीन लाइसेंसी हथियार है. वीडियो फुटेज में भी हथियार से गोलीबारी करते लोग दिखाई दे रहे हैं. इसलिए तीनों लाइसेंसी हथियार की अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा डीएम से की गयी है. जबकि तीन अक्तूबर को नया रामनगर थाना क्षेत्र के गढ़ीरामपुर निवासी सेना के जवान सुलतान कुमार द्वारा हर्ष फायरिंग की गयी थी. उसके हथियार के लाइसेंस को रद्द करने के लिए डीएम से अनुशंसा की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

