हवेली खड़गपुर/टेटियाबंबर. जमीनी विवाद संबंधी मामलों के निबटारे को लेकर शनिवार को खड़गपुर एवं टेटियाबंबर थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया. जहां सीओ एवं थानाध्यक्ष की उपस्थिति में कुल पांच मामलों का निष्पादन किया गया, जबकि अन्य मामलों में दोनों पक्षों को जमीन संबंधी कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया.
हवेली खड़गपुर
: भूमि विवाद मामले के निष्पादन को लेकर शनिवार को खड़गपुर थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया. प्रभारी सीओ हलेंद्र सिंह एवं अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने जमीनी विवाद संबंधी मामलों की सुनाई करते हुए चार मामलों का सुलह कराया. सीओ ने बताया कि जनता दरबार में चार नये मामले आये, जबकि पुराने तथा नये मामले को मिलाकर कुल चार मामलों का निष्पादन किया गया. शेष बचे मामलों की सुनवाई अगले जनता दरबार में की जायेगी. मौके पर राजस्व कर्मचारी राजीव रंजन सहित फरियादी मौजूद थे.टेटियाबंबर
: भूमि विवाद मामले के निबटारे को लेकर प्रभारी सीओ सह राजस्व पदाधिकारी विकास कुमार की अध्यक्षता में टेटियाबंबर थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया. इसमें बरसंडा गांव के विंध्यवासिनी देवी और हरे राम कुमार के बीच बंटवारा संबंधित मामले को दोनों पक्षों के बीच सुलह कराकर निष्पादन कर दिया गया, जबकि बरसंडा गांव की मंजुला देवी ने निर्मला देवी पर आरोप लगाया कि पूर्व में जमीन की नापी की गयी थी, लेकिन नापी को मान्य नहीं दिया जा रहा है और जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गया है. इस मामले में दोनों पक्षों को अपनी-अपनी जमीन संबंधी कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है