जमालपुर. जमालपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में रविवार की देर रात्रि जमालपुर थाना गश्ती वाहन की टक्कर से 79 वर्षीय भागलपुर जिले के शाहकुंड अंबा निवासी महिला सुदामा देवी की मौत हो गयी थी. वहीं इस मामले में वृद्धा की पुत्रवधू उषा देवी के आवेदन पर यातायात थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यातायात थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि वृद्धा के पुत्रवधू के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें बताया गया है कि मृतक सुदामा देवी मानसिक रूप विक्षिप्त थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपने आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि जमालपुर थाना की गश्ती गाड़ी की टक्कर से उसकी सास सुदामा देवी की मौत हुई है. यातायात पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है