धरहरा. ग्रीन चैनल इंडेंट अर्थात स्वास्थ्य उपकरण और दवाओं को सही समय पर इंडेंट नहीं करने के मामले में धरहरा प्रखंड की आठ एएनएम से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अविनाश कुमार ने स्पष्टीकरण मांगते हुये एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी है. बताया गया कि 30 मार्च तक ग्रीन चैनल का इंडेंट नहीं किया गया. जो स्वास्थ्य सेवाओं की सुचारू आपूर्ति में अनिवार्य प्रक्रिया है. यह घोर लापरवाही दर्शाता है कि स्वास्थ्य कर्मी अपने कार्यों के प्रति उदासीन हैं. इसे लेकर चिकित्सा प्रभारी ने सभी संबंधित एएनएम से स्पष्टीकरण मांगा है. जिन एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा गया है. उसमें एएनएम सरोज कुमारी, एएनएम बनिता कुमारी , एचडब्ल्यूसी मानगढ़ की एएनएम रेणु कुमारी, एपीएचसी बंगलवा की एएनएम ममता कुमारी, एचडब्ल्यूसी लडै़याटांड़ की एएनएम अंजु कुमारी, एचडब्ल्यूसी दरियापुर की एएनएम सीमा देवी, एपीएचसी बंगलवा की एएनएम सरस्वती तथा एचएससी पहाड़पुर की एएनएम रीना कुमारी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है