13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता अधिकार यात्रा के मुंगेर पहुंचने से पूर्व ही जिला राजद में दरार

मतदाता अधिकार यात्रा के मुंगेर पहुंचने से पूर्व ही जिला राजद में दरार

मुंगेर. महागठबंधन के नेता सह लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं बिहार विधान सभा मेें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के मतदाता अधिकार यात्रा के मुंगेर पहुंचने से पूर्व ही राजद में दरार पैदा हो गया है. जिला राजद ने राजद नेत्री अर्चना रविदास को यात्रा तैयारी समिति अध्यक्ष बनाये जाने पर आपत्ति व्यक्त करते हुये जहां विरोध किया है. वहीं दूसरी ओर अर्चना रविदास ने महागठबंधन के नेताओं के साथ जिला कांग्रेस मुख्यालय तिलक मैदान में राजद एवं कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर यात्रा को सफल बनाने का संकल्प लिया.

महागठबंधन का मतदाता अधिकार यात्रा एक ओर जहां बिहार के सासाराम से शुरू हो चुका है. वहीं दूसरी ओर मुंगेर जिले में राजद एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं. राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने जमुई लोक सभा के पूर्व प्रत्याशी सह राजद नेत्री अर्चना रविदास को यात्रा तैयारी समिति का अध्यक्ष बनाया है और उन्होंने रविवार को कांग्रेस कार्यालय में इसकी तैयारी समिति की बैठक भी की. जिसमें जमालपुर के कांग्रेस विधायक अजय कुमार सिंह सहित पार्टी नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव, नरेश सिंह यादव, संजय पासवान, आदर्श कुमार राजा सहित बड़ी संख्या में राजद व कांग्रेस के नेता शामिल हुये. जिसमें कार्यक्रम का सफल बनाने का संकल्प लिया गया.

जिला राजद कमिटी ने यात्रा के प्रभारी का किया विरोध

मुंगेर जिला राजद की बैठक रविवार को अध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा की अध्यक्षता में हुयी. जिसका संचालन प्रधान महासचिव संतोष कुमार यादव ने किया. इस बैठक में उपस्थित नेताओं ने अर्चना रविदास को जिला यात्रा समिति का अध्यक्ष बनाये जाने पर रोष व्यक्त करते हुये कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव में जिस व्यक्ति को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया था. उसकी पत्नी को मतदाता अधिकार यात्रा कार्यक्रम का अध्यक्ष बनाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण हैै. जिला संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि इससे दल के संगठन और कार्यकर्ताओें के मनोबल को आधात पहुंचा है. बैठक में पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार यादव, पंकज कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel