सिविल सर्जन पर निजी क्लिनिक चलाने का आरोप
मुंगेर. सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति लापरवाही का आरोप लगाते हुए शहर के राजीव गांधी चौक पर मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ राम प्रवेश का पुतला दहन किया गया, जिसका नेतृत्व में समाजसेवी पप्पी कुमार उर्फ पप्पू यादव ने की. उपस्थित लोगों ने सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करो, आभा एप को बंद करो, सिविल सर्जन होश में आओ अपना क्लिनिक बंद करो के नारे लगा रहे थे.पूर्व वार्ड पार्षद फैसल अहमद रूमी एवं पप्पी कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है, लेकिन सिविल सर्जन इसमें सुधारने के बदले अपना प्राइवेट क्लिनिक चलाने में मस्त है. हद तो यह है कि उनको सदर अस्पताल के जांच पर भी भरोसा नहीं है. अपने निजी क्लिनिक में आने वालों को अपने जांच घर में जांच कराने के लिए बाध्य करते है. सरकार द्वारा भेजे गए बेशकीमती उपकरण अस्पताल के भंडार में धूल फांक रहा है. सरकार ने अस्पताल की इतनी बड़ी बिल्डिंग बना दी है, लेकिन आज तक बिल्डिंग के हिसाब से उसमें स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराया. हद तो यहां है कि अस्पताल आने वाले गंभीर मरीज को अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात कई चिकित्सक मरीजों को दलालों के माध्यम से निजी नर्सिंग होम संचालक के यहां बेचने का काम करते है. कई चिकित्सक हैं जिनका अपना नर्सिंग होम, क्लिनिक संचालित हो रहा है. हद तो यह है कि ड्यूटी के समय भी सिविल सर्जन अपने बड़ी बाजार स्थित निजी क्लीनिक रहते है. अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. मौके पर राहुल कुमार, डब्ल्यू कुमार, विशाल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

