टेटिया बंबर टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के कसौली पंचायत के राजाडीह गर्भू स्थान के समीप गुरुवार को ट्रैक्टर से दबकर चालक की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर परिजन व ग्रामीणों की भीड़ लग गयी . मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के कठनी गांव के राम प्रवेश यादव का 18 वर्षीय पुत्र ट्रैक्टर चालक अमन कुमार ट्रैक्टर के डाला में मिट्टी लादकर खैरा गांव के ईट भट्ठा जा रहा था. तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चला कर जाते समय वह वाहन से संतुलन खो दिया और ट्रैक्टर से फेंकाकर ट्रैक्टर के नीचे आ गया. फलत: ट्रैक्टर से दबकर उसकी मौत हो गयी. मृतक चालक दो भाई में बड़ा था. साथ ही मृतक के पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. इधर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मृतक का शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने को लेकर मुंगेर भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि मृतक के स्वजन के आवेदन देने पर ट्रैक्टर मलिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. इधर मृतक चालक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है