मुंगेर. दुर्गा पूजा, रावण दहन एवं प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी निखिल धनराज और पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने शनिवार को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग बैठक की. उन्होंने पूजा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों की पहचान कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. मौके पर नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, एडीएम मनोज कुमार, एसडीओ सदर कुमार अभिषेक, एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद मुख्य रूप से मौजूद थे.
जिलाधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव, चार अक्टूबर को मुख्यमंत्री का मुंगेर आगमन को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन का दायित्व काफी बढ़ गयी है. इसलिए हमें चैलेंजिंग मोड में काम करना है. उन्होंने कहा कि पोलो मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. रावण दहन तथा प्रतिमा विसर्जन की तैयारी को लेकर आने वाले आमजनों अथवा दर्शकों के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सहित बिजली, पानी सफाई का विशेष प्रबंध किया जाय. उन्होंने कहा कि रावण दहन तथा प्रतिमा विसर्जन में ड्रोन कैमरे तथा सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जायेगी. पोलो मैदान में चार टावर बनाये जायेंगे. जहां तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा पीए सिस्टम से माइकिंग कर लोगों को दिशा निर्देश दिया जायेगा. जिलाधिकारी ने बड़ी मां दुर्गा की विसर्जन शोभा यात्रा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए विसर्जन को सुगमता पूर्वक भक्तिमय एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने का निर्देश दिया. डीएम ने विसर्जन के दौरान सोझी घाट के पास किसी भी प्रकार के वाहनों के पड़ावों तथा दुकानों के संस्थापन पर रोक लगाने तथा सोझी घाट एवं उसके आस-पास बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. घाट पर भी चारों तरफ बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा, रावण दहन तथा प्रतिमा विसर्जन को लेकर सुरक्षा का चाक-चौबंध व्यवस्था की गयी है. जिसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.191 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पदाधिकारी व जवानों की हुई तैनाती
मुंगेर. दुर्गा पूजा एवं प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिले के 191 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को तैनात किया गया है. सदर अनुमंडल में जहां 16 क्यूआरटी टीम का गठन कर थाना से उसे गश्ती के लिए टैग किया गया है. जिसके साथ दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी, जबकि 94 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. इस अनुमंडल में 80 स्थानों पर प्रति स्थान चार सशस्त्र व लाठी बल को तैनात किया जायेगा, जबकि तारापुर अनुमंडल में 50 व खड़गपुर अनुमंडल में 45 दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही वहां पांच गश्ती दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिसके साथ पुलिस पदाधिकारी व जवान रहेंगे.12 स्थानों पर बनेगा नियंत्रण कक्ष, लगेगा ड्राप गेट
विभिन्न थाना क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया है. जहां पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों को तैनात किया जायेगा, जबकि 12 स्थानों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा. जहां नियंत्रण कक्ष स्थापित होगा उसमें समाहरणालय सभा कक्ष, एक नंबर ट्रैफिक स्थित श्रकृष्ण वाटिका में जिला नियंत्रण कक्ष सह मिसिंग चिल्ड्रेन ब्यूरो बनाया जायेगा, जबकि राजीव गांधी चौक, बाटा चौक, गांधी चौक, मुर्गियाचक, नीलम चौक, ब्रह्मस्थान पूरबसराय, भगत सिंह चौक, सोझी घाट, कौड़ा मैदान, गंगा रेल सह सड़क पुल से चंडिका स्थान उतरने वाले स्थान पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा. जहां पालीवार दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की प्रतिनियुक्ति रहेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

