Bihar Police: मुंगेर में अवैध रूप से शराब बेचने और तस्करी करने वालों को पकड़ने गई डायल 112 की टीम पर हमला कर दिया गया. यह घटना पूरबसराय थाना के वसंती तालाब स्थित मुसहरी की है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को शराब तस्करी गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम छापेमारी करने पहुंची. पुलिस को देखते ही मुसहरी की दो-तीन महिला व पुरुष ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इन लोगों ने 112 के वाहन के शीशे पर हमला करके उसे चकनाचूर कर दिया. हालांकि इस हमले में पुलिस टीम बाल-बाल बच गई.
पत्थर फेंकने में महिलाएं भी शामिल
इस घटना के संबंध में पुलिस ने कहा कि डायल 112 वाहन से प्रशिक्षु दरोगा नीरज कुमार जवानों के साथ मुसहरी में छापेमारी करने गए थे. उसी दौरान तस्करी से संबंधित आक्रोशित लोग वहां पुलिस का विरोध करने लगे. थोड़ी ही देर में भीड़ ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. अचानक पत्थर चलने पर पुलिस पदाधिकारी और जवान किसी तरह छिपकर वहां से भागे. इस हमला में गाड़ी का शीशा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस टीम पर हमला करने में महिलाएं भी शामिल थीं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिर से चली छापेमारी
इस मामले में पुलिस ने छोटू मांझी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद अतिरिक्त बल मंगा कर फिर से छापेमारी शुरू की गई लेकिन पुलिस को इस दौरान कुछ भी नहीं मिला. थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि छोटू मांझी शराब तस्करी मामले में पहले भी जेल जा चुका है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शराब तस्करी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
इसे भी पढ़ें: औराई में बागमती का जलस्तर बढ़ने से बिगड़े हालात, घरों तक पहुंचा बाढ़ का पानी

