23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औराई में बागमती का जलस्तर बढ़ने से बिगड़े हालात, घरों तक पहुंचा बाढ़ का पानी

Bihar Flood: मुजफ्फरपुर के कटरा में बागमती नदी का जलस्तर भले ही स्थिर हो गया है लेकिन लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही है. हालत यह है कि यहां सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी भर गया है. जिस वजह से लोगों का दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Bihar Flood: मुजफ्फरपुर के कटरा में बागमती नदी का जलस्तर भले ही स्थिर हो गया है लेकिन लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही है. हालत यह है कि यहां सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी भर गया है. जिस वजह से लोगों का दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार बर्री पंचायत के वार्ड 3 के परती टोला जाने वाले मार्ग पर पानी का बहाव तेज हो गया है. यहां के निवासी इस बहाव को पार करके ही आ जा रहे हैं. स्कूल नहीं पहुंच पाने की वजह से बच्चों का पठन-पाठन पूरी तरह ठप हो गया है. इलाके के करीब 100 से अधिक बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गई है.

बाढ़ के पानी गुजरते हैं लोग

गांव के पशुपालकों को मवेशियों का चारा लाने के लिए कोसों दूर जाना पड़ रहा है. यहां चौर के अंदर पानी भर जाने की वजह से चारा उपलब्ध नहीं है. नाव की सुविधा न मिलने के कारण लोग आक्रोशित हैं और विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

बिहार का ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खाने की सामग्री लाने में परेशानी

लोगों को घर में खाना बनाने के लिए सुबह ही सारी सामग्री जुटानी पड़ती है लेकिन इसमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. रास्ते पर पानी का बहाव जारी है और नाव की व्यवस्था नहीं की गई है. 500 मीटर की दूरी तक पानी का तेज बहाव है और मवेशियों के चारे के लिए लोगों को बहुत दूर जाना पड़ता है. कटरा अंचलाधिकारी मधुमिता कुमारी ने कहा कि उन्हें समस्या की जानकारी मिली है और वह लोगों की समस्याओं पर ध्यान दे रही हैं. उन्होंने कहा कि नीचले इलाकों में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में खुलेंगे नए सैनिक कल्याण कार्यालय, राज्य सरकार ने लिया जरूरी फैसला

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel