मुंगेर. शहर के एक नंबर ट्रैफिक सरकारी बस स्टैंड स्थित शौचालय की टंकी से मंगलवार को पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया है. जिसके शरीर पर कई जगह खरोच था. हालांकि, शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम उपरांत शव को 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखवा दिया है. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह होते ही शौचालय में आवागमन शुरू हो गया था. सुबह करीब 9 बजे शौचालय में काम करने वाला किसी काम से शौचालय टंकी की तरफ गया, तो देखा टंकी में एक शव पड़ा हुआ है. जिसकी सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस वहां पहुंची और शव को टंकी से बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव की पहचान को लेकर काफी प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. शव को देखने से लगता है कि उसकी उम्र 45 से 50 वर्ष होगी. ब्लू रंग का शर्ट उसने पहन रखा था. जबकि नीचे लुंगी थी. कान पर जनेऊ चढ़ा हुआ था. पुलिस ने पहचान नहीं होने पर शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और शव को सुरक्षित 72 घंटा के लिए पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवा दिया. कोतवाली थानाध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया कि शौचालय की टंकी से एक अधेड़ का शव बरामद किया गया. कान पर जनेऊ और शरीर पर खरोंच के निशान देख कर प्रथम दृष्टया शौचालय की टंकी में गिरने से मौत प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सही कारणों का पता चल पायेगा. शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. पहचान का प्रयास किया जा रहा हैै. शौचालय संचालक को क्षतिग्रस्त टंकी को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है