22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खगड़िया के युवक का मुंगेर में ससुराल के पीछे पेड़ से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

ससुराल वालों ने उसके शव को पेड़ से रस्सी खोल कर नीचे उतारा. जिसकी मौत हो चुकी थी

मृतक के पिता ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप

मुंगेर

खगड़िया जिले के अलौली निवासी 35 वर्षीय विक्रम पासवान का शव बुधवार को मुंगेर जिले के नयारामनगर थाना क्षेत्र के चमनगढ़ स्थित ससुराल के पीछे पेड़ से लटका हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर मृतक के पिता ने उसके ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

बताया जाता है कि चमनगढ़ में बुधवार की सुबह लोगों ने देखा कि पेड़ से रस्सी के सहारे एक युवक का शव लटका हुआ है. जिसकी पहचान चमनगढ़ निवासी रामविलास पासवान के दामाद विक्रम पासवान के रूप में हुई. ससुराल वालों ने उसके शव को पेड़ से रस्सी खोल कर नीचे उतारा. जिसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर नयारामनगर थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. इधर सूचना मिलते ही मृतक के घर वाले खगड़िया से सदर पहुंचे. जिनका रो-रो कर बुरा हाल था.

मृतक के पिता ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप

मृतक के पिता विदो पासवान ने बताया कि विक्रम की शादी 8 वर्ष पहले चमनगढ़ निवासी रामविलास पासवान की बेटी अमृता से हुई थी. शादी के बाद अमृता अधिकतर समय अपने मायके में ही रहती थी. दोनों से एक संतान भी हुआ. विक्रम बाहर मजदूरी कर परिवार चलाता था. चार दिन पहले ही वह कमाई कर अपने ससुराल आया था, जिसका शव पेड़ से लटका मिला. विदो पासवान आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बहू और सास ने मिलकर विक्रम की हत्या की है और हत्या के बाद शव को पेड़ में लटकाया गया है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

नयारामनगर थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलने पर एफएसएल की टीम के साथ पुलिस पहुंची. एफएसएल की टीम ने वहां से साक्ष्य एकत्रित किया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के पिता हत्या की आशंका जता रहे हैं, लेकिन अभी तक लिखित शिकायत थाना में नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. वैसे पुलिस ने अपने स्तर से मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel