पार्षदों ने नगर पंचायत की समस्याओं से कराया अवगत प्रतिनिधि, तारापुर/ संग्रामपुर नगर पंचायत तारापुर के नये कार्यपालक पदाधिकारी सोनाली प्रिया व संग्रामपुर में रविशंकर सिंह के योगदान करने पर स्वागत किया गया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता बताते हुए नगरवासियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. तारापुर. नगर पंचायत तारापुर में शनिवार को कार्यपालक पदाधिकारी सोनाली प्रिया ने योगदान दिया और पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी नितेश कुमार से प्रभार ग्रहण किया. इसके उपरांत सोनाली प्रिया ने कहा कि नगर को स्वच्छ और गंदगी मुक्त बनाना मेरी प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि स्वच्छता को लेकर नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. साथ ही कचरा प्रबंधन की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे. नगर के हर गली-मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट लगाकर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जायेगी. पेयजल, नालियों की सफाई, सड़क मरम्मति तथा सार्वजनिक सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. नगर विकास की योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू किया जायेगा. विकास में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. संग्रामपुर. नगर पंचायत संग्रामपुर में नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी रवि शंकर सिंह का वार्ड पार्षदों ने स्वागत किया. उपमुख्य पार्षद मनोज कुमार साह की अगुवाई में पार्षद रूपा कुमारी, सरिता देवी, कुमारी दीपिका, सरोजनी देवी, बंदना कुमारी, आशीष कुमार, राधा देवी समेत अन्य प्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा की. पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और नगर क्षेत्र में पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क, नाला व स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग की. कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि नगर पंचायत की योजनाओं को धरातल पर उतारना पहली प्राथमिकता होगी. प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण कर समस्याओं की पहचान कर प्राथमिकता के तौर पर विकास किया जायेगा. मौके पर सुधांशु कुमार, उदय सिंह, चंदन कुमार, दिवाकर कुमार, सीताराम पासवान, मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

