10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएसबी व नेपाल एपीएफ के बीच समन्वय बैठक

अपराधों पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर संयुक्त गश्त लगाने व प्राप्त जानकारियों को साझा करने का निर्णय लिया गया.

एसएसबी व नेपाल एपीएफ के बीच समन्वय बैठक जोगबनी सोमवार को बॉर्डर चेक पोस्ट जोगबनी (नो मैन्स लैंड) में राजेश टिक्कू, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया व कुमार नीओपानी, डीआइजी, प्रथम ब्रिगेड, एपीएफ नेपाल की अध्यक्षता में समन्वय बैठक आयोजित की गई. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. जिसमें बिहार में आगामी चुनावों को देखते हुए सीमा पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने पर सहमति बनी. वहीं नेपाल की जेल से भागे हुए कैदियों के संबंध में चर्चा की गई. यह तय हुआ कि यदि कोई भी ऐसा व्यक्ति दिखाई देता है, तो उसकी जांच -पड़ताल करके नेपाल एपीएफ के साथ समन्वय स्थापित करके उसे सुपुर्द किया जाएगा. तस्करी को रोकने व दोनों देशों के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय तस्करों के बारे में जानकारी का आदान-प्रदान करने पर जोर दिया गया. सीमा पर होने वाले अपराधों पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर संयुक्त गश्त लगाने व प्राप्त जानकारियों को साझा करने का निर्णय लिया गया. किसी भी अपरिचित व्यक्ति या तीसरे देश के नागरिक के अवैध घुसपैठ के प्रयास की स्थिति में दोनों देशों के सुरक्षा बलों द्वारा आसूचना (खुफिया जानकारी) का आदान-प्रदान किया जाएगा. वहीं बैठक के दौरान दोनों देशों के अधिकारियों ने सौहार्दपूर्ण व्यवहार दिखाते हुए दीपावली के शुभ अवसर पर दोनों देशों के अधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई वितरित की व शुभकामनाएं दी. मौके पर कमांडेंट 52 वीं वाहिनी महेंद्र प्रताप, कमांडेंट 56 वीं वाहिनी शाश्वत कुमार, फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह, निरीक्षक राजीव कुमार आजाद, नेपाल की ओर से राजेश घिमरे, एसपी नेपाल एपीएफ व अन्य नेपाल एपीएफ के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel