मुंगेर. इन्क्वास सर्टिफिकेशन की तैयारी को लेकर गुरुवार को प्रसव वार्ड में क्वालिटी सर्किल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ रमण कुमार ने की. बैठक में प्रसव वार्ड और एमसीएच ओटी की इंचार्ज सहित सभी स्टाफ नर्स मौजूद थी. उपाधीक्षक ने इंचार्ज को सभी के साथ समन्वय बना कर मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस दौरान इंचार्ज द्वारा बायोवेस्ट का प्रबंधन नहीं होने और साफ सफाई समय समय पर नहीं होने की बात कही गयी. इसके अलावा दवा रखने वाले पुराने फ्रीज को बदलने की बात रखी गयी. अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन ने आउटसोर्सिंग सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि को लेबर रूम में सफाई कर्मी बढ़ाने और बेहतर साफ सफाई के साथ बायोवेस्ट का सही तरीके से प्रबंधन का निर्देश दिया. साथ ही कहा गया कि यदि कार्य में प्रगति नहीं होती है तो एजेंसी के बिल में कटौती की जायेगी. उपाधीक्षक ने सभी वार्ड इंचार्ज को निर्देश दिया कि जो भी गैप है. उसे प्रबंधक के साथ समन्वय बनाकर दूर करें. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के सात विभागों के लिए इन्क्वास सर्टिफिकेट हासिल करना है. इसके लिये सभी को साथ मिलकर कार्य पूरा करना है. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

