हवेली खड़गपुर. नगर के एचएस काॅलेज में एनसीसी चार बिहार बटालियन भागलपुर के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बिपिन मंडल ने 2/4 कंपनी हरि सिंह महाविद्यालय का गुरुवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने फायरिंग रेंज व बाधा दौड़ के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया और एनसीसी पदाधिकारी को समय-समय एनसीसी का वर्ग संचालन करने का निर्देश दिया. कमांडिंग ऑफिसर ने निर्देश देते हुए कहा कि कैडेटों को हर हाल में एनसीसी की गतिविधियों में शामिल करते हुए उन्हें आरडीसी, टीएससी, ट्रेकिंग के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कंपनी के एक वर्ष के ट्रेनिंग मॉडल की भी चर्चा की. उन्होंने महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी डाॅ प्रियंबदा शर्मा को भी समय-समय पर एनसीसी के वर्ग संचालन के लिए निर्देशित किया. इसके बाद वे कार्यालय का अवलोकन किया. उन्होंने विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. विनोद कुमार से मुलाकात कर फायरिंग रेंज और बाधा दौड़ के लिए चिन्हित स्थलों का जायजा लिया. इस दौरान एनसीसी कैडेटों से भी मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की. निरीक्षण के दौरान सूबेदार मेजर शीतल सिंह, बटालियन हवलदार मेजर महेश सिंह, नायक सूबेदार लाल बाबू सिंह, एनसीसी प्रशिक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा, पायलट विशाल, मंजीत, अनुराग सत्यम, सौरभ कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है